Friday, January 27, 2017

yaado k rang

सीने में सुलगती तुम्हारे प्यार की ये जो आग है... इसे दूरी की हवा ने और भी भड़का दिया है..
अब तो इसकी आंच इतनी बढ़ गई है की इसकी गर्मी मेरे दिल तक पहुच गयी है...
जिसकी गर्मी से दिल पे चढ़े तुम्हारे यादो के रंग भाप बन के गहरे बादल बन जा रहे हैं....
जो बिना कहे इन आँखों से बारिस बन के झर झर बहने लगते हैं.....

............................................ :(

Pyar Mera

उस दर्द को कैसे बयां करू
जिसकी आह सुनाई नही देता.
उस चोट का क्या अनुमान करू
जिसका जख्म दिखाई नहीं देता
आँखे छलकती तो जाहिर होता
दिल का रोना दिखाई नहीं देता
तुझे पाने की गुहार मै किस से करू
मेरा प्यार किसी को सुनाई नहीं देता
तेरे बिना मै अब क्या करू
सिवा तुम्हारे कुछ दिखाई नहीं देता
ये जो हो गई है घुटन इसका क्या करू
कोई मकदस अब जिंदगी का दिखाई नहीं देता..
एक उम्मीद आखिरी तुम ही हो
और कोई मेरे साथ दिखाई नहीं देता
आ जाओ पास अब कितना इन्तजार करू
इससे ज्यादा मुझसे कुछ भी कहा नहीं जाता...


................................................... miss u badly kuhu - pihu