Saturday, November 25, 2023

आस्तीन का सांप

शख्स "वो" जिसपे तुम भरोसा करते हो,

अपने साथ बिठाते हो, सारे "राज़" बताते हो,

आएगा "एक दिन" जब वो ही "डसेंगे" तुम्हे,

"आस्तीन का सांप है " वो जिन्हे तुम अपना बायां हाथ बताते हो।  



Friday, January 27, 2017

yaado k rang

सीने में सुलगती तुम्हारे प्यार की ये जो आग है... इसे दूरी की हवा ने और भी भड़का दिया है..
अब तो इसकी आंच इतनी बढ़ गई है की इसकी गर्मी मेरे दिल तक पहुच गयी है...
जिसकी गर्मी से दिल पे चढ़े तुम्हारे यादो के रंग भाप बन के गहरे बादल बन जा रहे हैं....
जो बिना कहे इन आँखों से बारिस बन के झर झर बहने लगते हैं.....

............................................ :(

Pyar Mera

उस दर्द को कैसे बयां करू
जिसकी आह सुनाई नही देता.
उस चोट का क्या अनुमान करू
जिसका जख्म दिखाई नहीं देता
आँखे छलकती तो जाहिर होता
दिल का रोना दिखाई नहीं देता
तुझे पाने की गुहार मै किस से करू
मेरा प्यार किसी को सुनाई नहीं देता
तेरे बिना मै अब क्या करू
सिवा तुम्हारे कुछ दिखाई नहीं देता
ये जो हो गई है घुटन इसका क्या करू
कोई मकदस अब जिंदगी का दिखाई नहीं देता..
एक उम्मीद आखिरी तुम ही हो
और कोई मेरे साथ दिखाई नहीं देता
आ जाओ पास अब कितना इन्तजार करू
इससे ज्यादा मुझसे कुछ भी कहा नहीं जाता...


................................................... miss u badly kuhu - pihu

Thursday, February 27, 2014

Robo Head


3D Hard surface Modeling of Robot Head for 24 FPS film festival VFX challenge 2013.

Toon


Maya Modeling

Interior modeling of kitchen using MAYA

3D Creation




Product & object Modeling, Texturing, Lighting Software using MAYA 2009                              2011

Ambedkar Park, Lucknow (w.i.p.)





Landscape Modeling of Ambedkar Park, Lucknow  

Photography and CC on Photoshop








Study of Photography using Rule of Third                                        2011

Wednesday, February 26, 2014

Interior on maya






Interior Work done by me during study days in 2011 on MAYA 2009